प्रतापगढ़!चाइल्डलाइन-1098 और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान मे होटल गोयल में समन्वय कार्यशाला का आयोजन किया सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया जिसमें बाल अधिकार पर मिलजुल कर कार्य करने की रणनीति बनाई गई .इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील गोयल ने कहा कि प्रतापगढ़ का अब कोई बच्चा भूखा नहीं रहेगा अग्रवाल समाज अपनी कमाई मे धर्मदा निकालकर समाज की जरूरतों को पूरा करता है चाइल्ड लाइन 1098 के साथ प्रतापगढ़ के बच्चों के साथ अग्रवाल समाज पूरी तरह से खड़ा है. इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की सलाहकार समिति के प्रदेश सचिव अशोक अग्रवाल ने कहा अग्रवाल समाज चाइल्ड लाइन 1098के साथ निस्वार्थ भाव से 24 घंटे तत्पर है चाइल्ड लाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों को कार्य कर रहे हैं यह बड़ा परोपकार का कार्य है चाइल्ड लाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया श्री अंसारी ने कहा कि आपका अग्रवाल समाज जरूरतमंद बच्चों की सहायता कर रहा है यह प्रेरणादायक है और मैं अपील करता हूं अन्य समाज के भी निस्वार्थ भाव से बच्चों की मदद के लिए आगे आए इस अवसर पर चाइल्ड लाइन की केंद्र समन्वयक शुभा पांडे ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारी अनूप कुमार अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सहित चाइल्ड लाइन के आजाद आलम, रीना यादव, बीनम विश्वकर्मा , मेहताब खान आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ