गिरवर सिंह
झांसी:उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम चुरारा में आज किसान पंचायत लगाई गई पंचायत में खदीयन चौराहा से लेकर टकटोली गांव तक का मार्ग लगभग सात-आठ वर्षों से उखड़ा पड़ा है। रोड न बन पाने की स्थिति में आज किसान पंचायत बुलाई गई पंचायत में समस्याओं को लेकर किसान जमकर गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की दर्जनों गांव से लिंक रोड कई वर्षों से खराब उखड़ा पड़ा है जिस की सुध लेने के लिए ना क्षेत्रीय विधायक उत्सुक हैं न क्षेत्रीय सांसद उत्सुक है न जिम्मेदार अधिकारियों को चिंता है आम जनमानस जिए या मरे किसी को कोई चिंता नहीं दसियों साल से खराब पड़ा मार्ग बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते ।बार-बार ज्ञापन दिया गया धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही आज किसान कांग्रेस ने पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 1 हफ्ते के अंदर रोड बनने का काम शुरू नहीं होता तो फिर धरना प्रदर्शन आंदोलन पदयात्रा किया जाएगा आज पंचायत में कई लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई ग्राम के समाजसेवी दयाराम सोनी चुरारा कि यह रोड कई सालों से खराब पड़ा है यहां पर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां आए दिन एक्सीडेंट होता है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने भाषणों में बार-बार कहते हैं कि हमने हर गांव को हाईवे से जोड़ दिया है लेकिन धरातल पर बात की जाए तो आज खदीयान चौराहा से लेकर टकटोली तक जिसकी लंबाई 10 - 12 किलोमीटर है 10 साल से जर्जर पड़ा है इसकी सुध नहीं लेने वाला कोई जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती यहां के जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों के किसानों के मजदूरों के प्रति उदासीनता के चलते गांव में भारी आक्रोश है आज सर्वसम्मति से पंचायत में निर्णय लिया गया कि 1 हफ्ते के अंदर अगर रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तो मजबूरन आंदोलन होगा जरूरत पड़ी तो चक्का जाम किया जाएगा जो बन पड़ेगा करेंगे लेकिन रोड बनवा कर रहेंगे गांव की महिलाओं ने बताया कि यहां बच्चे महिलाएं कई बार इस रोड के खराब होने से गिरने से घायल हो गए है बुजुर्गों ने बताया कि बीमार होने पर सबसे ज्यादा महिलाओं को दिक्कत होती है जब डिलीवरी का समय होता है तब समय पर महिलाएं अस्पताल नहीं पहुंच पाती समय पर यहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती गांव में रोज कोई ना कोई घटना सुनने को मिलती है सरकार हमारी सुनती नहीं हम क्या करें ।
पंचायत में चुरारा गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की जिम्मेदारों को खरी-खरी सुनाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ