रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र में बिजली की समस्या एवं बिजली कटौती व ट्रिपिंग के साथ घण्टों की रोस्टिंग को लेकर करनैलगंज के भाजपा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई है। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है। करनैलगंज नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था आपूर्ति बद से बदतर हो चुकी है। करनैलगंज नगर में तीन फीडर बनाए गए हैं। जिसमें एक फीडर से नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र को भी जोड़ दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से नगर के फीडर में ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति किए जाने से लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। आए दिन फाल्ट की समस्या से आपूर्ति को बाधित करने के साथ-साथ करीब ढाई घंटे की प्रतिदिन रोस्टिंग एक साथ की जा रही है। जिससे नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक लल्ला भैया द्वारा ऊर्जा मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि करनैलगंज एवं भभुआ विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव और नगर को शासन की मंशा अनुरूप निर्बाध रूप से 20 घंटे की विद्युत आपूर्ति कराए जाने का अनुरोध किया गया है। विधायक ने पत्र में कहा है कि करनैलगंज एवं भभुआ विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव व नगर में बिजली कटौती को रोका जाए एवं अनावश्यक ट्रिपिंग एवं लगातार कई घण्टों की रोस्टिंग न की जाए। जिससे लोगों को शासन की मंशा अनुरूप निर्बाध रूप से 20 घंटे की विद्युत आपूर्ति का लाभ मिल सके। भाजपा विधायक ने ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर करनैलगंज क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। क्षेत्र में बिजली कटौती एवं ट्रिपिंग, अघोषित कटौती व लगातार 132 से रोस्टिंग की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिससे जनता व बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश भी है। उधर विधायक ने बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से भी नाराजगी जताई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ