गोंडा- जिले के थाना खोड़ारे क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में बीते 03 जून को पूर्व सम्पति विवाद में युवक की धारदार हथियार से हुई निर्मम हत्त्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्त्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है। सन 2015 में मृतक हद्दीस ने आरोपी मोहित चौहान के बाबा से जबरन जमीन का बैनामा करवा लिया था और दूसरे आरोपी बाबूलाल के परिजनों से भी मारपीट की थी पूर्व संम्पति विवाद को लेकर मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर हद्दीस चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या की थी।
थाना खोड़ारे क्षेत्र के ग्राम अहिरौली निवासी मो0 हद्दीस की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी पुलिस ने मृतक की पत्नी सलीमुन्निशा की तहरीर आधार पर थाना खोड़ारे में 03 व्यक्तियों रोहित,बाबूलाल व मदनलाल के खिलाफ थाना खोड़ारे जनपद गोंडा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस की जांच के दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त मोहित चौहान ने कबूल किया था कि हद्दीस ने उसके बाबा से पूर्व में सम्पत्ति का बैनामा करा लिया था मोहित के पिता को भी मृतक व उसके परिजनो ने वर्ष 2015 में काफी मारा-पीटा था जिसमें मोहित के पिता को काफी चोटो आयी थी सम्पत्ति बैनामा कराने व मारपीट की रंजिश के कारण ही मोहित ने अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर मृतक हद्दीस की हत्या की है । अभियुक्त मोहित चौहान की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ