रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। दुष्कर्म पीड़िता युवती की तहरीर पर एक महिला समेत तीन लोगों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी अनुसूचित जाति की युवती ने कोतवाली करनैलगंज में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव में उसका ननिहाल है। जहां वह 3 दिन पूर्व आई थी। 16 जून की देर शाम मोहल्ले की एक युवती के साथ घर के पश्चिम तरफ शौंच के लिये गई थी। जहां पहले से घात लगाये बैठे कुछ लोग उसके मुंह मे कपड़ा ठूसकर उसे एक खेत मे बने टीन शेड में ले गये। जहां उसके साथ दुराचार किया। साथ ही धमकी दिया कि घटना के बारे में यदि मुह खोला या कार्रवाई करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। मौका पाते ही युवती ने शोर मचाया। जिस पर गांव के लोग दौड़े, जिन्हें आता देख आरोपी भाग निकले। युवती ने अपने पिता को बुलाकर सारा हाल बताया जिस पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर महिला गुड़िया पत्नी गोपाल, गोपाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कचनापुर पंचमपुरवा व प्रेम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम हटही थाना कोतवाली करनैलगंज के विरुद्ध धारा 376, 504, 506, 120 बी, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ