रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रदेश की सरकार भले ही हर गरीबों को राशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन अफसरों की लापरवाही से दबंग कोटेदार गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहे हैं। उन्हें किसी का भी डर नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा ई पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन के लिए एक-दो दिन के बाद ले लेना कहकर टरका दिया जाता है। जब कोई ज्यादा गुहार लगाता है तब उसे उसे उल्टे जानमाल की धमकी दी जाती है। तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम गद्दोपुर के आधा दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर करवाई की मांग की है। उक्त गांव के राशन कार्ड धारक उदय राज वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, सीमा, मिथिलेश, सुरेमा, कुसुम ने संयुक्त रूप पत्र दिया है। जिसमें आरोप है कि गद्दोपुर के कोटेदार द्वारा ई-पास मशीन पर अगूंठा लगवा लिया गया। अब राशन वितरण करने में टालमटोल किया जा रहा है। जब कार्डधारकों ने राशन की मांग की तो कोटेदार ने दबंगई दिखाते हुए राशन न देने के साथ ही ग्रामीणों को जानमाल की धमकी दी है। एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया जांच कराकर वैधानिक करवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ