गोदाम इंचार्ज को लगाई फटकार
गिरवर सिंह
झांसी: मऊरानीपुर के ग्रामीणों की शिकायत को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव ने ग्रामो में कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण किया। जहां पर कई शिकायतें मिलने पर कमियों को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उमेश शुक्ला ने मऊरानीपुर की नवीन मंडी में गल्ला गोदाम पर छापा मारा जहां पर शासन के द्वारा गरीब मजदूरों को राशन विक्रेताओं द्वारा राशन दिया जाता है। उसमें घटतौली की कमियां मिली है।
जैसे कई बोरियों में 50 किलो से कम गेहूं मिला, कांटे की भी जांच की गई, तो कांटे में भी कमी पाई गई ,जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि दो सो ग्राम कम पाया गया जब की राशन विक्रेता ने सात सौ से आठ सौ ग्राम प्रति बोरी कम निकाला जिला पूर्ति अधिकारी ने गोदाम प्रभारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी गई। निर्देश देते हुए कहा कि कोटेदारों को सही तोल करके राशन दिया जाएगा। और अगर अब किसी भी तरह की कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ