Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज गोंडा। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत एक गांव निवासी युवक ने पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसका छोटा भाई रोजी रोटी के लिये फैजाबाद गया था। बीते शुक्रवार की रात्रि वह गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।  रात्रि के समय जब वह वापस आया तो उसके भाई की पत्नी पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थित में कमरे के अंदर मिली। उसने बिना समय गवाये कमरे के दरवाजा बन्द कर दिया। और डायल 112 की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे से दोनो लोगों को बाहर करके भँभुआ पुलिस चौकी ले आयी। और दोनो को कोतवाली कर्नलगंज पहुंचा दिया। घटना की सूचना पाकर उसका भाई घर आ गया। आरोप है कि पुलिस ने आशिक युवक से मोटी रकम लेकर बीते 5 जून की शाम करीब 5 बजे उसके भाई को बुलाकर कोतवाली में बैठा लिया। जिसे कोतवाली में बैठे 140 घन्टे से अधिक समय हो चुका है। युवक का आरोप है कि पुलिस अब उसे मार पीटकर प्रताड़ित करके पत्नी को अपने साथ ले जाने का दबाव बना रही है। जब कि महिला अपने आशिक के साथ जाने जा बयान उपजिलामजिस्ट्रेट के समक्ष दे चुकी है। जिससे न्याय प्रभावित हो रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है, किसी को भी कोतवाली में बैठाकर प्रताड़ित नही किया गया है। बल्कि महिला के प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे