ब्यूरो रिपोर्ट, सद्दाम हुसैन
बिहार/मधेपुरा
इंसानियत शर्मसार:13 साल की नाबालिग लड़की को बदरूद्दीन के द्वारा प्रताड़ित कर 6-7 महीने पूर्व से यौन शोषण करने का मामला सामने आया। बताते चलें पत्रकार टीम के द्वारा पड़ताल करने मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र पुरैनी पंचायत वार्ड नंबर 10 में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोब्लिचिंग का मामला एक न्यूज़ के संवादाता के द्वारा जो चला गया था वो बेबुनियाद आरोप लगाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार कुछ पत्रकारों के द्वारा सच का पड़ताल करने के लिए पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 10 पहुंचे वहां के स्थानीय ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि बदरुद्दीन नामक व्यक्ति बहुत मनचला व्यक्ति है गुप्त सूचक के द्वारा पता चला है कि इससे पूर्व में भी छातापुर थाना क्षेत्र में पत्रकार किे पुत्री के साथ घटना को अंजाम दे चुका था जो कि संगीन जुल्म के मामले में जेल भेज दिया गया था। बदरुद्दीन जेल में करीबन 8 महीना रहा था। वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बदरुद्दीन के द्वारा 13 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर करीब 7 महीने से प्रताड़ित कर यौन शोषण किया जा रहा था,
बीते पिछले दिनों लड़की को घर से अचानक बदरुद्दीन के द्वारा गायब कर दिया गया, उसके परिवार के लोगों और ग्रामीण के द्वारा काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि बच्ची को बदरुद्दीन ने अपने ही घर में बंद कर दिया है तो गांव समाज में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी। बच्ची के परिजन और ग्रामीणों द्वारा बदरुद्दीन को कहा गया बच्ची नाबालिक है बच्ची उसके परिवार को दे दो लेकिन लेकिन बदरुद्दीन नहीं माना। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि समाज के लोगों के द्वारा बदरुद्दीन के घर से बच्ची को निकालकर उसके परिवार के हवाले कर दिया गया और गांव समाज के द्वारा बदरुद्दीन और उसके परिवार वालों को बार-बार समझाने के बावजूद भी बदरुद्दीन और उसके परिवार वाले गांव समाज के ही लोगों पर आक्रोशित हो गए। गांव समाज के लोगों ने बदरुद्दीन और उसके परिवार वालों को काफी डांट फटकार देते हुए समझाने की कोशिश की गई लेकिन बदरुद्दीन और उसके परिवार वाले नहीं समझे। आक्रोशित होकर समाज के लोगों ने बदरुद्दीन को काफी डांट फटकार दिया और कुछ शरारत तत्वो ने आक्रोशित होकर लप्पर-थप्पड़ गाली-गलौज देकर पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें कि इससे पहले ग्रामीणों के द्वारा बदरुद्दीन को बार-बार कई महीनों पूर्व तक नुनु-बाबू की तरह समझाया लेकिन मनचला बदरुद्दीन एक भी नहीं सुना वह अपने मगन में चूर होकर 13 साल की एक मासूम लड़की के साथ शादीशुदा रहने के बावजूद भी मासूम नाबालिक लड़की के साथ प्रताड़ना और यौनशौसन करता रहा। बताते चलें बीते 2 जून को बदरुद्दीन के पत्नी द्वारा प्रीता लड़की के परिवार और गांव के समाज के लोगों पर झूठा केस श्रीनगर थाना में दर्ज करवा दिया। गुप्त सूचक के द्वारा पता चला है कि मोबलिंचिंग और गंदे पानी का पिलाने का आरोप बेबुनियाद और झूठा मामला बताया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ