रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को लॉकडाउन के पहले दिन करनैलगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आधे हिस्से में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने जोरदार सफाई अभियान व सैनिटाइजेशन का काम किया गया। रविवार को आधे हिस्से में यह कार्य कराया जाएगा। जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने मार्गो की सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई एवं नगर में गंदगी को दूर करने व दवाओं का छिड़काव एवं सेनीटाइजेशन का काम किया। नगर के कई मोहल्लों में जबरदस्त कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। उन मोहल्लों को पूरी तरह सैनिटाइजेशन किया गया है। जहां पर कोरोना के एक्टिव केस मिले हैं। वहां उस घर के साथ-साथ आसपास के घरों को भी सैनिटाइजेशन कराया गया है। इस कार्य में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा भी हो रही है। नगर में जबरदस्त सन्नाटे के बीच पालिका के सफाई कर्मचारी काम करते नजर आए। तेज धूप के बावजूद उनका हौसला कम नहीं था। सफाई कर्मचारियों की एक टोली मार्गों की सफाई के साथ-साथ मार्ग के किनारे लगे कूड़े को हटाने का काम कर रही थी। तो दूसरी टीम नालियों में जमा पानी को हटाने का काम कर रही थी। तीसरी टीम दवाओं का छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन करने के लिए काम कर रही थी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन सिंह का कहना है कि इस कोरोना संक्रमण के दौरान सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्हें लगातार लॉकडाउन के दौरान साफ सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पर लगाया गया है। जो कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ