दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा ।मसकनवा मुख्य चौराहे पर शुक्रवार को घंटों जाम लगा रहा। अधिकत्तर लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं करते दिखे।भारी भीड़ के कारण चारों ओर से रास्ता बंद रहा।मसकनवा चौराहे की सुरक्षा की जिम्मेदारी होमगार्ड के सहारे रहती है।कस्बे में आये दिन जाम लग जाता है। लोग इस जाम में फंसे रहते है। बड़े वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालने हेतु प्रबंध नहीं किया जा रहा है।मुख्य चौराहा होने के कारण बभनान, डुमरियांगंज, इटवा, बढ़नी, अयोध्या, मनकापुर हर तरफ से वाहनों के आवागमन का दबाव रहता है।
मसकनवा कस्बे के मुख्य चौराहे से मनकापुर बभनान चौराचौकी और अयोध्या के लिए जाने का मुख्य मार्ग है। चौराहे के थोड़ी दूर पर ही रेलवे क्रासिंग का गेट होने से भी जाम लगने में सहायक हो जाता है।अक्सर ट्रेनों के आने जाने के कारण गेट बंद रहता है । दोहरी लाइन होने के कारण कभी-कभी तीन से चार ट्रेनों के क्रास होने पर ही गेट खुलता है। जिससे वाहनों की लंबी पंक्ति चौराहे के दूसरी छोर तक लग जाती है । इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । पटरियों पर दुकान लगाने वाले, ठेला वाले कोढ़ में खाज का काम करते है ।फल वाले भी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं। चिक मंडी और मनकापुर मार्ग की दोनों पटरियों पर व्यापारियों का कब्जा रहता। चाट खोमंचे फल और सब्जी वाले ठेलों की दुकाने सरे आम सड़क पर लगती है। पुलिस मौन रहती है। चौराहे से मात्र चार सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मसकनवा स्थित है। फिर भी मुख्य चौराहे पर कभी कभी आरक्षी तैनात रहते हैं। केवल होमगार्ड के सहारे चौराहे की व्यवस्था की जिम्मेदारी रहती है। जब काफी लम्बा जाम लग जाता है। तब पुलिस सक्रिय होती हैं। जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन मौन है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ