डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) प्रशिक्षु एसडीएम आकाश सिंह की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मास्क व हेलमेट जांच अभियान चलाकर चालान काटा और मास्क तथा हेलमेट लगाने की नशीहत दी।
बढ़ते कोविड संक्रमण बीच आम आदमियों व बाइक सवारों को बिना हेलमेट व मास्क के बाहर न निकलने की लगातार सलाह सरकार द्वारा दी जाती रही है बावजूद इसके कुछ मनबढ़ किस्म के लोग सरकारी आदेश की अवहेलना लगातार कर रहे है । इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर घूमने वाले आठ लोगों चालान काटते हुए आठ हजार रुपये वसूले गए वहीं बिना हेलमेट के 32 बाइक चालकों के 60हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया। प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बिना मास्क व हेलमेट के घूमने वालों को सुधार न करने पर सख्त कानूनी करवाई की चेतावनी भी दी। जांच अभियान में उपनिरीक्षक दिलीप सिंह,दिनेश राय, उमाशंकर वर्मा,राघवेंद्र सिंह ,के साथ आरक्षी पीयूष गंगवार,अरुण यादव,गगन यादव,चंदन मिश्र,वृजमोहन लोधी आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ