वजीरगंज :- जहां गेहूं का क्रय केंद्र, खाद की उपलब्धता और बीज का भंडारन होना चाहिए वही सहकारी समिति बाइक स्टैंड बन गया है। सहकारी समिति के ठीक सामने एक बैंक स्थित है। बैंक कर्मचारी अपनी-अपनी बाइक सहकारी समिति के बरामदे में खड़ा कर दिया करते हैं वहीं बैंक ग्राहक भी बाइक खड़ी करने में नहीं चूकते हैं।
वजीरगंज विकास खंड के तुर्काडीहा बाजार में स्थित सहकारी समिति से कई वर्षों से क्षेत्रीय किसानों को कोई सुबिधा उपलब्ध नहीं करा रही है। किसानों ने सहकारी समिति का लाभ लेने के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार निवेदन किया लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं बाजार के व्यवसाइयों ने किसानों का अनाज अपने मनमाफिक मूल्य लगाकर खरीदारी कर रहे हैं। क्रय केंद्र न खुलने की वजह से व्यवसाइयों की बल्ले-बल्ले बनी हुई है। किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। क्रय केंद्र न खुलने की वजह से लोकल व्यवसाइयों के हाथ मजबूरी में अपने अनाज को बेच रहे हैं। कुछ क्षेत्रीय किसान अभी भी शासन प्रशासन की मंशा को देखते हुए अपने अनाज को क्रय केंद्र पर बेचने के इंतजार में हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ