रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। वर्ष 2008 में टॉपर पीसीएस जे की परीक्षा पास करके गोंडा जिले का नाम रोशन करने वाले मौजूदा समय में देवरिया के एडीजे का कोरोना संक्रमण के चलते हृदय गति रुकने से निधन हो गया। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दूदा निवासी विष्णु प्रताप सिंह 35 वर्ष पुत्र जगदम्बा सिंह का कोरोना की चपेट में आकर आकस्मिक निधन हो गया। वह देवरिया जिले में एडीजे के पद पर तैनात थे। उन्होंने वर्ष 2008 में पीसीएस जे की परीक्षा टॉपर के रूप में पास करके जिले का नाम रोशन किया था। उनकी पहली पोस्टिंग 2008 मेरठ जनपद में हुई थी। उसके बाद उन्नाव, बाराबंकी के साथ वर्तमान समय मे जनपद देवरिया में एडीजे के पद पर तैनात थे। रविवार को अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई। शाम को उन्हें पीजीआई गोरखपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सुबह 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर गांव ही नही पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। उनका शव उनके पैतृक निवास ग्राम दूदा लाया गया। जहां सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ