रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित अस्पताल तिराहे का अर्धनिर्मित नाले का गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा विगत कई दिनों से इस नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा। मगर अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। अर्धनिर्मित नाले का यह गड्ढा इतना गहरा है की मनुष्य या जानवर के गिरने के बाद बचना मुश्किल है। फिर भी नगर परिषद के उदासीनता के चलते कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
आधे हिस्से में बने नाले के ऊपर से आवागमन चालू कर दिया गया है। मगर उस पर भी इतनी धूल मिट्टी है जिससे पैदल चलने वाले रहागीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय आवाजाही करने वालों के लिए यह गड्ढा दुर्घटना का सबब बना हुआ है। अधिशाषी अधिकारी राजीव रंजन का कहना निर्माण कार्य जारी है एक साइड बन चुका है दूसरे साइड पर काम लगना है।
आधे हिस्से में बने नाले के ऊपर से आवागमन चालू कर दिया गया है। मगर उस पर भी इतनी धूल मिट्टी है जिससे पैदल चलने वाले रहागीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय आवाजाही करने वालों के लिए यह गड्ढा दुर्घटना का सबब बना हुआ है। अधिशाषी अधिकारी राजीव रंजन का कहना निर्माण कार्य जारी है एक साइड बन चुका है दूसरे साइड पर काम लगना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ