रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। हर तरफ कोरोना से कोहराम मचा है। करनैलगंज नगर के केवल एक वार्ड से बीते पांच दिनों में आठ लोगों की मौत से मोहल्ले में जबरदस्त दहशत है। एक के बाद एक घरों से निकलने वाली लाशों को देखकर लोग सहम से गए हैं। करनैलगंज नगर के वार्ड नम्बर 17 में मोहल्ला बालकराम पुरवा व भैरवनाथ पुरवा हैं। इस वार्ड में लगातार हो रही मौतों से मातमी सन्नाटे की दस्तक हो चुकी है। वार्ड सभासद मोहम्मद शाबिर ने प्रशासन को भेजे गए पत्र में लिखा है कि नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है मगर वह कोरोना का इलाज नही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तमाम मौतों के बाद भी मोहल्ले में नही पहुंची है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में दो परिवारों के चार लोगों सहित आठ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड से मजीद पुत्र ईदू, जैतून पत्नी अय्यूब, समसुद्दीन पुत्र अब्दुल रऊफ, निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल रऊफ, मैसर जहां पत्नी रज्जब, मेहरून पत्नी जाकिर, कय्यूम पुत्र अय्यूब, शमा परवीन पत्नी मोहम्मद आरिफ की मौत हो चुकी है तथा करीब आधा दर्जन लोग बीमार है। जिसमे कुछ का इलाज बाहर चल रहा है। उन्होंने मोहल्ले में स्वास्थ्य टीम को भेजने व जांच कराने के साथ ही पीड़ितों का इलाज कराए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ