अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बौद्ध परिपथ पर पहलवारा मोहल्ले में स्थापित टीटू सिनेमा हॉल में रविवार के मध्यान्ह अचानक आग लग गई। सिनेमा हॉल बिल्डिंग के दूसरे मंजिलें पर स्थापित था जिसमें अचानक से धुआं उठता दिखाई दिया, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सिनेमा हॉल के नीचे वन इंडिया फैमिली मार्ट संचालित हो रहा है वहां तक आग का प्रभाव पहुंच गया था । गरीमत रहे कि लॉकडाउन के कारण माल तथा सिनेमा हॉल पूरी तरह बंद थे । कर्मचारियों के अलावा कोई मौजूद नहीं था । अन्य दिनों में घटना हुई होती तो जनहानि की भी आशंका हो सकती थी । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया परंतु सिनेमा हॉल के अधिकांश कुर्सियां व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मौके पर पहुंचकर पूरे अतिथि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सिनेमा हॉल मैं शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात प्रकाश में आई है । आग पर पूरी तरह से दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है तथा नुकसान स्थिति का आकलन कराया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार रविवार को लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा था। सभी दुकाने सिनेमा हॉल का माल बंद थे । लोग अपने अपने घरों में बैठे थे । अचानक टीटू सिनेमा हॉल में धुआं निकलता देख लोग दौड़े तथा पुलिस को सूचना दी। बिना देरी किए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया परंतु तब तक सिनेमा हॉल का अधिकांश नुकसान हो चुका था । स्थानीय सभासद मंटू सिंह ने बताया की सिनेमा हॉल के बगल लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है उसी के कारण सिनेमा हॉल में आग लगी है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने स्थिती का जायजा लेने के बाद बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत होता है । पूरे मामले की जांच कराई जा रही है तथा नुकसान का आकलन राजस्व टीम कर रही है । आग इतना भयंकर थी कि उसके लपटें छत को गिराती हुई नीचे संचालित हो रहे वन इंडिया फैमिली मार्ट तक पहुंच गई थी । हालांकि दमकल कर्मियों की मौजूदगी के कारण फैमिली मार्ट में आग बढ़ने नहीं पाया । आग की लपटें फैमिली मार्ट में पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने मार्ट के अंदर रखे तमाम कपड़े व सामानों को बाहर निकाल कर रख दिया था, जिससे फैमिली मार्ट में ज्यादातर नुकसान होने से बचा लिया गया। हालांकि आग से आंशिक नुकसान फैमिली मार्ट में भी हुआ है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ