अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों को भारतीय संस्कृति, धर्म एवं आस्था से जोड़ने के उद्देश्य से नवरात्र रामनवमी तथा रमजान के विषय में जानकारी देने के उद्देश्य से ऑनलाइन कला पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने ऑनलाइन बच्चों को संदेश देते हुए रामनवमी दुर्गा नवरात्र के विषय में हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार जानकारी दी । उन्होंने बच्चों को अवगत कराया कि रामनवमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसी दिन वसंतीय नवरात्र का समापन भी किया जाता है । उन्होंने जानकारी दी कि रमजान दिवस इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है । मुस्लिम समुदाय इस महीने को पवित्र महीना मानता है । इस महीने में रोजा (उपवास) रखना रात में तरावीह की नमाज पढ़ना, कुरान तिलावत (पारायण) करना, जकात देना अर्थात दान करना महत्वपूर्ण माना गया है। इसीलिए इसे नेकियों व इबादतों अर्थात पूण्य एवं उपवास का महीना माना जाता है ।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से 5 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कक्षा नर्सरी के आराध्या यादव प्रथम, कक्षा 2 में आदित्य श्रीवास्तव प्रथम, प्रज्ञा श्रीवास्तव, द्वितीय तथा सिद्धि त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीन में रिद्धि श्रीवास्तव प्रथम, जान्हवी पांडे द्वितीय, तथा आशुतोष मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 4 में आराध्या पांडे, शिवांशु श्रीवास्तव, विनायक मिश्रा, श्रेयांश, समृद्धि, आराध्या श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आशिता तिवारी, नित्या मोदनवाल, आस्था तिवारी व राकेश शर्मा प्रथम, विशेष साहू दितीय तथा कार्तिक सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 5 में आकर्ष यादव, प्रबोध मोदनवाल प्रथम, उत्कर्ष सिंह, अंशुमान तिवारी द्वितीय व फैयाज अहमद द्वितीय तथा आदित्य सोनी, व आदर्श शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी एवं अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व शिखा पांडे तथा अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, डीडी पांडे, मेराज अहमद, अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी, राजमणि तिवारी, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद एवं अध्यापिका पूनम चौहान, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, व अंजली श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने रामनवमी व रमजान के पर्व में बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए कला व पोस्टर को देखते हुए बच्चों की प्रशंसा की तथा मार्गदर्शन दिया । उन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरस्कृत करने का भी वादा किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ