मनकापुर ब्लाक क्षेत्र के फिरोज पुर गांव में स्थित प्रगतिशील किसान कुंवर अतुल कुमार सिंह के कृषि फार्म पर मंगलवार को डॉ आर वी सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय नंदिनी नगर की कृषि स्नातक के 75 बच्चे फिरोज पुर कृषि फार्म पर पहुंच कर खेती के विभिन्न आयाम संबंधी जानकारी हाशिल किए।
किसान श्री सिंह ने बच्चों को सर्व प्रथम केंचुए से बने वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के विधि के साथ-साथ उसके उपयोग के तरीके बताए।इसी क्रम में एसडीपी वर्मी फर्टिलाइजर, अजोला ग्रीन वाटर कैसे बनाया जाता है और कहां-कहां उपयोग में लाया जाता है बताया गया।
इसी तरह नर्सरी तैयार करने,एलो स्ट्रिप बैगन,टिशू कल्चर से केला की खेती,मौसम के हिसाब से गन्ने के साथ सहफसली लेने की जानकारी दी गई।इसके अलावा नए प्रजाति के नींबू,चीकू,अनार,आम,अमरूद,परवल,कुंदरू,टमाटर,लौंकी, कुम्हड़ा,करेला,भिंडी तोरई आदि की अग्रिम तैयार नर्सरी दिखा कर उसके तैयार करने की विधि बताई गई।अंत मे डॉ आर एन मौर्या,डॉ अरविंद सिंह
डॉ श्यामजी मिश्रा,डॉ अर्चना सिंह,डॉ के के मौर्या,डॉ मिथलेश पांडेय,डॉ डीपी सिंह,डॉ मृत्युंजय त्रिपाठी द्वारा बच्चों को अच्छी खेती करने व उसके रख रखाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ