रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में रोडवेज बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। करनैलगंज से जरवल रोड के बीच ग्राम भूलियापुर के पास बने पुल पर एक कार व बस में भिड़ंत हो गयी। ग्रामीणों के मुताविक लखनऊ की ओर से आ रही कार को पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस को कार सवार द्वारा ओवरटेक किया जा रहा था। उसी बीच बस कार के पीछे से भिड़ गए। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार लोग सुरक्षित बच गये। बताया जा रहा है कि लखनऊ की ओर से आ रही क्रेटा कार से तहसील क्षेत्र के रेंवारी गाँव निवासी डॉ सुनील सिंह अपने गांव आ रहे थे। दुर्घटना के बाद बस को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कार में तीन लोग सवार थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ