अलीम खान
अमेठी वर्तमान में जनपद में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में अब तक 17229 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है, जिसमें प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर कुल लक्ष्य 7870 के सापेक्ष प्रथम डोज में 7318 व द्वितीय डोज में 5278 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया। द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर कुल लक्ष्य 5787 के सापेक्ष 4161 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया। इसके साथ ही 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित कुल 2646 व्यक्तियों में से 472 को टीकाकृत किया जा चुका है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है, उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के 24250 डोज व कोवैक्सीन के 4600 डोज अभी स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज वैक्सीनेशन के पश्चात फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने आज प्रातः 10:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इससे पूर्व जिलाधिकारी 5 फरवरी 2021 को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ