आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन के चार वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष मेंभव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य ई0 अवनीश कुमार सिंह सहित जिलाध्यक्ष भाजपा बद्री प्रसाद, विधायक खलीलाबद दिग्विजय नारायण ‘जय चौबे, विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल, ने प्रदेश सरकार की चार वर्षो की उपलब्धियों पर आधारित जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सीधा लाइव प्रसारण देखा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन के सफल चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उ0प्र0 ने पिछले चार वर्षो में विकास के सभी पहलुओं पर अपनी बेहतरीन पहचान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आज उ0प्र0 लोक कल्याण, उद्योग, शिक्षा, मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में प्रगतिपथ पर निरंतर अग्रसर है। प्रदेश ने शांति, सुरक्षा एवं आत्म सम्मान के साथ नागरिकों को विकासपथ पर आगे बढने का माहोल दिया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन के दौरान चौमुखीमुखी विकास के विन्दुओं पर सरकार बिन्दुओं पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए जनसामान्य से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील किया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ई0 श्री सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणों ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे- वृद्धावस्था पेंशन, निराश्ररित महिला पेंशन, ओ0डी0ओ0पी0, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के कुछ लाभार्थियों के टूल किट एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ई0 अवनीश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत चार वर्षो में प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों को हम सहजता से महसूस कर रहें। आज गाॅव का सबसे गरीब आदमी भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मा0 योगी जी के नेतृत्व में सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे निचले पायदान पर खडे व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाते हुए समाज में उसकी गरिमामयी पहचान दिलाना है। उन्होंने पिछले चार वर्षो में रिफार्म, परफार्म और अब ट्रान्सफार्म के दौर का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार की विकासोन्मुखी एवं पारदर्शी कार्यशैली की प्रसंशा करते हुए कहा कि यद्यपि सकारात्मक परिवर्तन धीरे धीरे आता है लेकिन उसका दूरगामी परिणाम बेहतरीन होता हैै। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जनपद में संचालित समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं के परिणामोन्मुखी परफार्मेंस की अपेक्षा की।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागीय योजनाओं, उत्पादो एवं सेवाओं आदि से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग, पंचायती राज, पशुपालन, कौशल विकास मिशन, बाल विकास, बन विभाग, समाज कल्याण, महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, एवं कृषि विभागएक जनपद एक उत्पाद, सहित अन्य विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टाल लगाकर उत्पादों/योजनाओं/सेवाओं के बारे में लोगो को जागरूक/प्रचार-प्रसार किया गया। मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने स्टालों का जानकारी प्राप्त करते हुए अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, पी0डी0 प्रमोद कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र तिवारी, प्रियंका यादव सहित अन्य अधिकारीगण, योजनाओं के लाभार्थीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ