आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। आज सोमवार को नाथनगर बाजार में नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का एसपी डॉ कौस्तुभ के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमे एसओ प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा इस पुलिस सहायता केंद्र के लोकार्पण को तत्परता से कार्य किया गया। जिससे आज नाथनगर में इस पुलिस सहायता केंद्र के खुलने से आम जनमानस को काफी लाभ होगा।
इस बाबत बताते चलें कि आज सोमवार को महुली थानांतर्गत नाथनगर बाजार में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन एसपी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के बाद किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र बनने से आम जनता को काफी सहूलियत होगी। उन्हें अपने साथ हुए कोई भी अपराध पर शीघ्रता से पुलिस की सहायता प्राप्त होगी। साथ ही अब इसके बन जाने से पुलिसकर्मियों को धूप व पानी से राहत मिलेगी। बारिश होने पर इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। वे निर्धारित पुलिस बूथ अथवा पुलिस सहायता केंद्र पर ही रहेंगे। इसतरह से तमाम बातों को कहा गया। इस अवसर पर एसपी डॉ कौस्तुभ, एसओ महुली प्रदीप कुमार सिंह, सीओ गयादत मिश्रा आदि अनेको पुलिस कर्मी व आमजनमानस उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ