साथ ही बालू शासन पुल के नव निर्माण का हुआ शिलान्यास
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल विधानसभा में विधायक राकेश सिंह बघेल के द्वारा अनेको विकास कार्यो को किया गया था। जिससे क्षेत्रीय जनता में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता रहा है। विकास के बहुत से कार्य के क्रियान्वयन हो चुका और वर्तमान में अनेको कार्य योजना पर कार्य चल रहा है, लेकिन खलीलाबाद और मेंहदावल के मध्य हिस्से की जर्जर सड़क का मुद्दा विधायक के सभी विकास कार्यो पर प्रश्नचिन्ह लग रहा था। जिससे विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल द्वारा भी इस नन्दौर बधुआ सड़क के नव निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा था। बीते साल में यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाने से इस सड़क की निर्माण में केंद्र सरकार के लोकनिर्माण विभाग के द्वारा ही स्वीकृति मिलनी थी। जिससे सड़क के नव निर्माण को लेकर अनेको बार प्रयास किया गया। लेकिन इस बार विधायक राकेश सिंह बघेल के प्रयास से बीते महीनों में इसके निर्माण के लिए इस्टीमेट स्वीकृति हुआ और आज रविवार को इस जर्जर सड़क के नव निर्माण का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही बालू शासन ग्राम के आमी नदी पर स्थित संकरे पुल के पुनर्निर्माण के लिए भी भूमिपूजन के साथ ही शिलान्यास किया गया।
बताते चले कि आज नन्दौर बधुआ मार्ग पर स्थित कोपिया ग्राम के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पर खस्ताहाल सड़क के निर्माण के लिए पूजन कार्यक्रम कर कार्य को प्रारम्भ करवाया गया। इसके साथ ही आमी नदी के ऊपर नए पुल का भी शिलान्यास किया गया। इस सड़क नव निर्माण कार्यक्रम के दौरान विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा उपस्थित जन समुदाय से कहा गया कि मेरे विधानसभा में यह जर्जर सड़क आम जनता को काफी तकलीफ दे रहा था। जिससे मुझे भी जनता के इस तकलीफ का एहसास रहता था। मेरे द्वारा इसके निर्माण के लिए आरम्भ से प्रयास किया जा रहा था। इस सड़क के द्वारा ही नेपाल, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर आदि को जोड़ता है। जो वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 328A के अन्यर्गत आता है। जिससे भविष्य में इस सड़क के निर्माण बेहतर ढंग से हो पायेगा। फिलहाल यह सड़क टू लेन ही बन रहा है। लेकिन फिलहाल मैं इससे असंतुष्ट ही रहूंगा। क्योकि मुझे भविष्य में इसे फोर लेन ही बनवाया जाएगा। आज के वर्तमान में लोगो के पीड़ा को सुना हूँ। जो भी इस सड़क से गुजरते रहे है। उनके दर्द को समझा है। अभी भी इसके निर्माण के दौरान भी कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन भविष्य में सड़क बनने से काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही आमी नदी के ऊपर संकरे पुल का भी निर्माण होना है। जो काफी चौड़ी होगी। इसके साथ ही विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में लोगो के पलायन का चर्चा किया गया और कहा गया कि वर्तमान में अपने क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त हो इसके लिए सभी तरह के कार्य को किया जाएगा। चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का हो अथवा कनेक्टिविटी हो। सभी विकास कार्यो को किया जाएगा। चार साल में मेरे द्वारा क्षेत्रीय जनता के लिए हर सहूलियत प्रदान करने के लिए कार्य किया गया और भविष्य में भी किया जाएगा। इसतरह से अनेको बातो को कहा गया। इस शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विधायक राकेश सिंह बघेल, विनोद पांडेय, लालचंद शर्मा, अरविंद यादव, जिलाध्यक्ष बद्री यादव, जिलामंत्री अरुण सिंह आदि अनेको भाजपा नेता सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ