आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के कार्यो की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय कैम्पस की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के कार्यो की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान लिपिक शाखा मे निलम्बन, प्रारम्भिक जॉच व कर्मचारियो के गैर हाजिर हो जाने पर उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही एवं दण्ड की समीक्षा के साथ साथ कर्मचारियो के चरित्र पंजिकाओ मे दण्ड एवं पुरस्कार के अंकन का मिलान किया गया, साथ ही जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है उनके पेंशन प्रकरण तथा ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने वाले कर्मचारियो के परिजनो के सेवायोजन, पेंशन आदि की समीक्षा की गई तथा पाई गई कमियो को एक सप्ताह मे पूरा करने का निर्देश दिया गया। आंकिक शाखा मे पेंशन, जीपीएफ के साथ साथ उनके अभिलेखो के रखरखाव का निरीक्षण किया गया, सेवानिवृत्त कर्मचारियो को मिलने वाली धनराशि के शीघ्र भुगतान हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव सेल को आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव की तैयारियों के बारे में निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रधान लिपिक, आंकिक अतुल्य श्रीवास्तव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ