31 मार्च तक बढ़ी रजिस्ट्रेशन
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सरकार द्वारा विद्युत भुगतान के लिए घरेलू व निजी नलकूप के लिए सरचार्ज छूट के लाभ कप भारी भीड़ व बैंकों के हड़ताल के मद्देनजर 15 दिन के लिये बढ़ा दिया गया है। जो अब फिलहाल 31 मार्च तक बढ़ गया है। जिससे सरचार्ज माफी योजना से वंचित लोग शीघ्रता से उठाकर अपने बिल ल भुगतान कर सकेंगे। घरेलू व निजी नलकूप विद्युत दर श्रेणियों के बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी हेतु लागू 'एकमुश्त समाधान योजना" में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई हैं। पंजीकृत उपभोक्ताओं को अवशेष धनराशि जमा करने के अंतिम तिथि 31 मार्च पूर्व की भांति रहेगी। यह जानकारी मेंहदावल तहसील फीडर के अवर अभियंता मनोज श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ