आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। एसपी डॉ.कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को प्रभारी महिला महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उ0नि0 श्रीमती संध्या रानी तिवारी द्वारा मुन्नी लाल राम विलास इंटर कॉलेज संठी थाना धनघटा के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे बाल सुरक्षा संबंधी विशेष बिंदु जैसे गुड टच बैड टच, महिलाओं के लिये चलाये जा रहे आपरेशन आत्मरक्षा कार्यक्रम, थानों पर महिलाओं की शिकायत हेतु स्थापित महिला हेल्प डेस्क, सुरक्षा संबन्धित एप्प/112/वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090/यूपी कॉप/181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 आदि के बारे में जागरुक किया गया व इन नंबरों के प्रयोग हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से अवगत कराते हुए विद्यालय परिसर में बालिकाओं को गोपनीय शिकायत हेतु पिंक लेटर बॉक्स भी लगाया गया, इस अभियान की विद्यालय परिवार द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ