हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष ने कहा गुणवत्ता विहीन हुआ था निर्माण
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेहदावल नगर पंचायत में स्थित विद्युत उपकेंद्र से ही नगर के सभी जगहों के साथ ही ग्रामीण के लिए अलग से फीडर द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसके लिए बीते सालों में नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए अलग से फीडर केंद्र बनाया गया और ग्रामीण क्षेत्र से अलग अधिकारी कर्मचारी को नियुक्त कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसके लिए अलग से उपकेंद्र पर कार्यालय व सप्लाई व्यवस्था को बनाया गया है। इसी विद्युत केंद्र के बाउंड्री वाल बीते कुछ महीनों से गिर गया है। जिससे आम जनता को काफी रोष है।इस बाउंड्री वाल को 2014-2015 मे निर्माण कराया गया था, परंतु ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निर्माण न करवाने से यह पाँच वर्ष भी नही चल सका। जिसमे सरकारी पैसो का पूरी तरह से दुरूपयोग किया गया। इस बाउंड्री वाल के हिस्से के गिरने के बाद महीनों से इसके मरम्मत के बाबत कोई भी कदम नही उठाया गया। इस बाउंड्री वाल के पुनः निर्माण को लेकर हिंदु युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रजनीश सिंह ने बताया कि बाउंड्री वाल के हिस्से को अगर गुणवत्ता पूर्ण बनाया गया होता तो यह इतनी जल्दी नही गिरता लेकिन मानकों का पालन किया गया होता तो यह हिस्सा भी सही होता। इसके साथ ही जहाँ देश व प्रदेश की सरकार द्वारा सफाई को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा वही पर इस विद्युत उपकेन्द्र पर सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से नही हो रही है। जिससे हर तरफ गंदगी का आलम बना हुआ है। इस तरह से इस बाबत अनेको बातो को उनके द्वारा कहा गया। इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारी से इसके पुनः निर्माण को करवाया जाए जो एक तरह जनहित में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ