आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। धर्मसिंहवा कस्बे के काली मंदिर परिसर में सनातन प्रचार समिति द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
महायज्ञ की कलश यात्रा भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रविवार को निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवतियां शामिल हुई। इस शोभायात्रा की शुरुआत सुबह लगभग 11 बजे यज्ञ मैदान से की गई। धर्मसिंहवा कस्बे से होते हुए गौरी राई हनुमान मंदिर से वापस होकर धर्मसिंहवा कस्बे का भ्रमण करते हुए कलश भरी गई स्थान पर पहुंचे जहां विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंसा पोखरे में जल को भरा गया। फिर जयघोष के साथ वापस यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु भक्तों का काफिला पहुंचा जहां परिक्रमा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई इस कलश यात्रा में बच्चे बूढ़े जवान के अलावा महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी भी अधिक रही मुख्य यजमान कृपाशंकर गिरी द्वारा जल भरी के बाद श्रद्धालु भक्तों को बताया गया कि यज्ञ की इस आहूति से समाज में व्याप्त कटुता और ईष्र्या द्वेष का संपूर्ण नाश होता है तथा आपसी भाईचारा बढ़ता है वही हवन कुंड से वातावरण की शुद्धि होती है। इस कलश शोभायात्रा में डा सर्वेश्वर पांडेय, वीरेंद्र, राजेश्वर पांडेय, आचार्य परमहंस शास्त्री, मुकेश द्विवेदी, घनश्याम वर्मा, धर्मराज अग्रहरी, उमेश द्विवेदी, राजेश त्रिपाठी, उमेश, रमेश, आशीष मध्देशिया, शंभू मध्देशिया, रमेश जायसवाल, विपिन, अच्छेलाल जायसवाल, मुकेश मध्देशिया, अनिल वर्मा, सुनिल वर्मा,भोले मध्देशिया, तेजू मध्देशिया, राधेश्याम अग्रहरी, रघुनाथ अग्रहरी, हरीश गौड़, उमेश वर्मा, धर्मेंद्र गौड़,इंदल राव, लखपति मोदनवाल, गौरीशंकर जायसवाल, रामदेव यादव, रामचंद्र मध्देशिया आदि लोगों की सराहनीय भूमिका रही।
इस यज्ञ में वृंदावन धाम से आई हुई साध्वी रजनीश्वरी मिश्रा द्वारा दिन में कथा प्रवचन का कार्यक्रम रात्रि में रामानंद आश्रम श्रीधाम अयोध्या से पधारे रामलीला मंडली जय हनुमान आदर्श द्वारा रामलीला का मंचन होगा तथा पूर्णाहुति होने के दिन 22 मार्च को भंडारे का आयोजन होगा। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धर्मसिंहवा पुलिस मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ