आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल विकास खण्ड में आज सोमवार को मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लॉक कर्मियों संग बैठक किया गया। इस बैठक का उद्देश्य संचारी रोग को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है। आज के बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद जायसवाल व अन्य के द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारी को बताया गया कि आने वाले दिनों में जेई व एई जैसी खतरनाक बीमारी से पार पाना है। जिसमें जागरूकता कार्यक्रम व टीकाकरण आदि कार्यक्रम से बीमारी को रोकने का सफल प्रयास किया गया। जिससे बीते साल से काफी कमी आयी है। फिर भी शासन अभी भी पूरी तरह से सतर्कता से कार्य कर रही है और संचारी अभियान आदि के द्वारा इसको खत्म करने में प्रयासरत है। जिसमे ब्लाक कर्मियो का सहयोग भी कारगर रहा है। इस बार भी आप लोग ग्रामीण आबादी को स्वच्छता के उपयोग के बारे में बताकर जे ई व ए ई जैसी बीमारियों को बचाया जा सकता है। हाथ धुलने, स्वच्छ जल आदि जैसे सभी स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को बताए। इस तरह से अनेको बातो को स्वास्थ्य कर्मियों ने उपस्थित ब्लॉक कर्मियो को बताया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुशवाहा, अभव सिंह, नेहा सिंह, शैलेंद्र यादव, अब्दुल लतीफ सहित अनेको कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ