रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिना सड़क की पटाई कराये ही मजदूरों के खाते में धन भेजने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने विरोध में गांव में प्रदर्शन कर धरना दिया और अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शरू कर दिया है। मामला विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम हीरापुर शाहपुर से जुड़ा है। यहां शीशामऊ खड़ंजा मार्ग से काली माता स्थान तक सड़क की पटाई कराया जाना दिखाकर 90 हजार 48 रुपया, व कृष्ण कुमार के बाग से कंजेमऊ सम्पर्क मार्ग तक सड़क की पटाई कराया जाना दिखाकर श्रमिकों के नाम से 70 हजार 3 सौ 50 रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है। जिसकी जानकारी होने पर रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन व नारेबाजी करके विरोध जताया था।
साथ ही सामूहिक रूप से पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया था कि यदि चार दिवस के अंदर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नही हुई तो पांचवे दिन से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान नही लिया। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अजय कुमार तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी, कालिका प्रसाद, अनिल तिवारी, प्रगदत्त तिवारी, रिंकू, सोनू बाबू, नकछेद, सूरज तिवारी, राहुल तिवारी, बबलू तिवारी, प्रदीप तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ