रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विद्यालय प्रबंध समितियों की बैठक में करनैलगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाने का संकल्प लिया गया। मार्च माह के पहले सप्ताह में विकास खंड करनैलगंज के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियों की बैठक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रेरणा चौपाल के रूप में आयोजित की गई। जिसमें कोविड-19 के बाद विद्यालय संचालन की रणनीति पर चर्चा हुई। विद्यालय में परिवर्तित क्लासरूम व रूपांतरित विद्यालय में बच्चों को कैसे गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जाए व स्थानीय स्तर पर क्या रणनीति अपनाई जाए। जिससे बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल कराया जा सके। सभी अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि समुदाय के सहयोग से विकास खंड करनैलगंज को 30 सितंबर 21 तक प्रेरक ब्लॉक बनाना है। जिसके लिए सभी अभिभावकों व समुदाय को प्रेरणा शपथ दिलाई गई। बच्चों द्वारा कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जन समुदाय के उत्साह को देखते हुए यह विश्वास हो चला है कि विकास खंड करनैलगंज शीघ्र ही प्रेरक ब्लॉक बनेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ