पंडित श्याम बिहारी गली में हुई लूट का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। पंडित श्याम बिहारी गली में हुई लूट का पर्दाफाश करने हेतु पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह नगर के हादी हाल में स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल आयुक्त प्रयागराज के आर एस वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्णकार विचार मंच के अध्यक्ष राधेश्याम कंडेल एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रंजना वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल सुभाष अग्रहरि ,पूर्व विधायक हरी प्रताप सिंह तथा स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक अश्वनी सोनी रहे। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा,एएसपी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी अभय पांडेय सहित लूट का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर एवं आरक्षी सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे । इस दौरान कप्तान शिव हरी मीणा सहित सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों का मोमेंटो सहित प्रशस्ति पत्र देकर स्वर्णकार समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की सुरक्षा में पुलिस सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी किसी भी व्यापारी को कोई समस्या आए तो वह मुझसे संपर्क स्थापित कर सकता। उसकी समस्या का हरसंभव समाधान करने का कोशिश की जाएगी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के पूर्व डीएम रहे आर यस वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज के बंधुओं से इतना प्यार सम्मान से मैं अभिभूत हूं । उन्होंने कहा कि व्यापारी ही समाज का रीढ होता है यदि आपके साथ कोई घटना होती है तो पूरा समाज भयभीत होता है। इस घटना को पुलिस प्रशासन ने जिस तरीके से तत्परता दिखाते हुए घटना का खुलासा किया है वह काबिले तारीफ है। सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक अश्वनी सोनी ने कहा कि यदि हम घटना होने पर आंदोलन करते हैं तो सही खुलासा होने पर हम पुलिस का सम्मान भी करना जानते हैं जिस तरीके से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस घटना का खुलासा हुआ है वह दर्शाता है कि अपराधियों की खैर नहीं । सम्मान समारोह में स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष सोनी, महामंत्री दूधनाथ सोनी, उपाध्यक्ष रामचंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी अनमोल सोनी,राजेश सोनी, ज्ञान प्रकाश सोनी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मंदीप सिंह छाबड़ा, राजेंद्र केसरवानी, सुभाष चंद्र शुक्ला, आनंद सोनी, पंकज प्रभात, राकेश चैधरी, राजन चैबे, हिमांशु शुक्ला, शिवा दुबे, आदि स्वर्णकार बंधुओं सहित व्यापारी समाज के लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ