Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:जूडो कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाने वाले बच्चों को विधायक ने किया सम्मानित


देल्हूपुर में आयोजित हुआ सम्मान एवं अभिनंदन समारोह
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जांबाज हिंदुस्तानी सेना के तत्वाधान में देल्हूपुर बाजार में आयोजित सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में क्षेत्रीय विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा  ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस मौके पर जुडो कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली अंकिता सिंह व कीर्ति यादव समेत यावर शमीम, जोयान शमीम, अजीमुद्दीन, सुमित सिंह, राम अवधेश व शिवम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज क्रीड़ा के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलने पर क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। देश के प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी ने ग्रामीण क्षेत्रो में छिपी खेल प्रतिभाओं को अनुपम अवसर प्रदान करने की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रो में सुविधा सम्पन्न मिनी स्टेडियम खोल रही है। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भी जहां राज्य सरकार द्वारा नजियापुर में मिनी स्टेडियम निर्माणाधीन है। वही केंद्र सरकार के खेलों इंडिया खेलो योजना से कतरौली में मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत लाल यादव व संचालन आलोक तिवारी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण मुरारी सिंह, बलवंत सिंह, भाजपा जिलामंत्री अरुण सिंह, आलोक आजाद, विश्वनाथ प्रजापति, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, अनुराग मिश्र, त्रिभुवन सिंह, प्रदीप मिश्र, टिंकल पंडित, सोनू पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे