Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH;सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कारण बताओ नोटिस



भूमि की पैमाइश सम्बन्धी शिकायतें अधिक पाये जाने पर नायब तहसीलदार को कड़ी फटकार

पट्टी सम्पूर्ण समाधान दिवस में 166 शिकायतकर्ता आये, 09 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़।  तहसील पट्टी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का क्रमबद्ध तरीके से सुना। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने सुना। पट्टी सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 166 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 09 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आज कुल प्राप्त 166 शिकायतों में से 72 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 43, विकास विभाग से 23, समाज कल्याण से 08, शिक्षा से 02 एवं 18 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत चन्द्रमा प्रसाद अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि की पैमाइश सम्बन्धी शिकायत अधिक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और नायब तहसीलदार राजकपूर को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि भूमि पैमाइश सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करायें अन्यथा की स्थिति आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन बहुत ही गम्भीर है, अतः समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण शासन एवं सरकार की मंशा को स्पष्ट रूप से समझें और उसी के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें प्राप्त हुई है, सभी सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय की अवधि के भीतर करें, इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारीगण गम्भीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें और समस्त विभागीय अधिकारियों को जिस माध्यम से भी जनता की शिकायतें प्राप्त हो रही है उनका निराकरण तत्परता के साथ किया जाये ताकि सरकार की मंशा का लाभ आमजन को प्राप्त हो सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में निर्माणाधीन ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया और अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि ग्राम न्यायालय के निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उपजिलाधिकारी पट्टी को निर्देशित किया गया कि तहसील परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे