एसडीएम की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे साफ सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युतीकरण आदि पर हुई चर्चा
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के बाबा घुइसरनाथ धाम मे आगामी महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय एकता महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक की गई। दस मार्च से बारह मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय एकता महोत्सव की तैयारी बैठक सोमवार की शाम एसडीएम राम नारायण की अध्यक्षता मे शुरू हुई। बैठक मे एसडीएम ने बारी बारी से तैयारियों की समीक्षा की। एसडीएम ने सई घाट की बैरीकेटिंग के साथ ही परिसर मे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होनें महोत्सव व महाशिवरात्रि के दौरान शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए भी जलनिगम को सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये। बैठक मे स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने बाबा धाम परिसर मे प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए विद्युत विभाग को स्थल चिन्हित कर समय से कार्य पूरा करने के लिए कहा गया। बाबा धाम परिसर मे मिठाई की दुकानों पर बिकने वाली सामग्रियों की शुद्ध व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए भी एसडीएम ने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम राम नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय एकता महोत्सव मे कोरोना की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा। महोत्सव मे आने वाले कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर स्थल निर्धारित किया गया। एसडीएम ने कहा कि महोत्सव को धूमधाम से सम्पन्न कराने के लिए अलग अलग विभागों को जिम्मेदारी दे दी गई है, इसमे जिसकी तरफ से लापरवाही होगी उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। सीओ जगमोहन सिंह ने सांगीपुर एसओ सुशील मिश्र को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला सिपाहियों की तीन दिन विशेष डयूटी महोत्सव मे लगाई जाएगी। एसडीएम ने महोत्सव स्थल समेत बाबा घुइसरनाथ धाम परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर सांगीपुर बीडीओ को साफ सफाई कराने के लिए भी निर्देशित किया। कार्यक्रम का संयोजन विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। सांगीपुर के ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने महोत्सव के दौरान हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा, ग्राम प्रधान आशुतोष मिश्र, रामबोध शुक्ल, फक्कड़ पाण्डेय, थानाध्यक्ष सुशील कुमार, त्रिभु तिवारी, अंशुमान तिवारी, निर्बल असहाय सेवा समिति के अध्यक्ष संजीत तिवारी, अधिवक्ता सुजीत तिवारी, पप्पू तिवारी, बृजेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ