रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्ट्रवादी ने करनैलगंज डाकबंगले पर मंगलवार को बैठक आयोजित करके किसानों की समस्याओं के समाधान की आवाज उठाई और दस सूत्री मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह व संचालन रमेश कुमार मिश्र ने किया। पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में मुख्य अतिथि किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने 10 सूत्रीय मांगों के संबंध में बताया कि किसान यूनियन का कार्यकर्ता जफर मोहम्मद व मोहम्मद हारून सकरौरा निवासी की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया और अब उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी जमीनी मामले में हल्का लेखपाल द्वारा पैसे लेने के बावजूद उसकी जमीन वापस नहीं कराई गई। जिसे संज्ञान लेकर शीघ्र कार्यवाई होनी चाहिए। सीएचसी करनैलगंज में डॉक्टरों की मिलीभगत से बाहर की दवाइयां लिखी जाती है। अधिक मूल्य वाली दवाओं को लिखा जाता है जिससे मेडिकल वाले मनमाफिक दाम वसूल रहे हैं। राजकीय सस्ते गल्ले की दुकानों पर कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो का 4 किलो गल्ला दिया जाता है। उसमें भी घटतौली की जाती है इसलिए सभी कोटे पर कम्प्यूटर कांटा लगना चाहिए।करनैलगंज के बैंकों में दलालों के माध्यम से किसानों से अवैध वसूली की जाती है। जिसे बन्द कराया जाय। क्षेत्र में आवारा पशुओं को गौशाला में प्रवेश कराया जाए एंव गौशाला की जांच कर खामियों को दूर कराया जाए। डीजल, पेट्रोल व गैस सिलेंडर का दाम कम किया जाए। पूर्व की भांति रेट लागू किया जाए व गैस सब्सिडी भी दिलाया जाए। बिजली का बिल 24 घंटे का लिया जाता है परंतु बिजली 12 घंटे दी जाती है उतना बिल माफ किया जाए। पुलिस विभाग में किसानों की कोई सुनवाई नहीं होती है। हर प्रार्थना पत्र पर पैसे की मांग होती है। जिस पर कार्यवाई होनी चाहिए। गन्ना विक्रय का भुगतान एक हफ्ते में किसान के खाते में दिलाया जाय। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, महामंत्री गजराज सिंह, जिलाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र, जिलाप्रभारी इंतजार राईनी नगरध्यक्ष इरफान अंसारी, लालता प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह, राजेन्द्र मिश्र, मोहम्मद जमा, प्रभा, अनिता सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ