Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

N•G•T• के आदेशो की उड़ी धज्जियां, 4फुट से अधिक मिट्टी खनन से गाँव का अस्तित्व खतरे में


खनन विभाग सहित डीएम से लेकर सीएम तक
रिर्पोट. रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।
तरबगंज थानाक्षेत्र में एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जारही है और खेतो की मिट्टी 4फुट से अधिक गहराई तक खनन करवाया जारहा है।जिससे खनन स्थल के बगल बसे गाँव का अस्तित्व खतरे में आगया है और गाँव में आने जाने के लिए बनी सड़क को काटकर पतला कर दिया गया है जिसपर कभी भी कोई घटना हो सकती है।गाँव के लोग परेशान है।जिसकी शिकायत खनन विभाग से लेकर डीएम व सीएम तक की है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा खजुरी में एनजीटी के आदेशो का खुलेआम उल्लंघन करते हुए गाटा सं 894/0.613का सम्पूर्ण भाग भू-माफियाओं ने 4फुट से अधिक गहराई में खनन करवाकर व्यापार कर दिया जिससे बगल में बसा गाँव का अस्तित्व खतरे में आगया है और गाँव मे जाने के लिए बनी सड़क समाप्त होने के कगार पर पहुँच गयी है।ज़ो कभी भी धरासाई हो सकती है।
आने जाने वाले लोगो को जबरदस्त परेशानी उठानी पड़ रही है।जिससे परेशान होकर गाँव के सम्भ्रांत युवासमाजसेवी चन्द्रभान सिंह पुत्र इन्दरसिंह ने खनन विभाग सहित डीएम गोण्डा,आयुक्त देवीपाटन, एसडीएम तरबगंज,पुलिस अधिक्षक गोण्डा प्रमुख सचिव, व मुख्यमंत्री उतरप्रदेश शासन को शिकायत भेजी है।जिसमे माँग की गयी की मौके की जाँच करवाकर खेत में हुए खनन पर भू-माफिया राहुल सिह पुत्र पप्पू सिंह के खिलाफ कार्यवाही की जाय और खेत को पहले की स्थिति मे लाया जाय अगर येसा नही किया गया तो अगल बगल के खातेदार 895,896,897,894आदि लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होगे और भुखमरी के कगार पर पहुँच जायेगे और एनजीटी के आदेश का कोई मायने नही रह जायेगा।सरकारी आदेश केवल कागज की शोभा बढ़ायेगा।जनहित को देखते हुए खेत में हुए खनन को समतल करवाकर पहले की स्थिति में लाया जाय और माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
क्या कहते है जिम्मेदार
उपजिलाधिकारी तरबगंज सरोज कुमार ने बताया मामले की जानकारी नही है अगर शिकायत हुई है तो जाँच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे