मनकापुर गोण्डा। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर चैयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता सभासद बैभव सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैयरमैन प्रदीप गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक बच्चों को ऐसा ज्ञान रूपी दीपक जलाकर समाज को देता है जो सदैव समाज को अच्छी दिशा दिखाता है। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे सभी अध्यापक इस ब्लाक को प्रेरक ब्लाक लगाने में जुटे हैं। इस ब्लाक को प्रेरक बनाना हमारा लक्ष्य है। इसमें हर सम्भव मदद को मैं तैयार हूं। सबका साथ, सबका विकास एवं विश्वास के साथ लक्ष्य हासिल किया जायेगा।एआरपी जितेन्द्र वर्मा, एआरपी सूर्यभान , एआरपी जय प्रकाश शुक्ला, सर्वेश भाष्कर , एआरपी गिजेन्द्र प्रताप सिंह ने दीक्षा एप , रीड एलांग एप के बारे में बताते हुए सौ दिन के कैम्पियन ,लिंग संवेदीकरण के बारें में विभिन्न जानकारियां दी।
कार्यक्रम में अध्यापक देव प्रकाश पान्डेय,अनिल द्विवेदी अंगद प्रसाद,अमरेन्द्र प्रताप सिंह,लोकेश कुमार, शिवपूजन कनौजिया,विनय मिश्र, पवन सिंह , विनोद शुक्ल ने शिक्षण की नई विधा, गणित एवं भाषा पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तथा उपस्थति सभी अध्यापकों एवं शिक्षकों को ब्लाक को प्रेरक बनाने की शपथ भी दिलायी गयी। इस मौके पर प्रज्ञा शुक्ला,रजनी मिश्रा,ममता, दीपाली श्रीवास्तव, स्नेहलता उपाध्याय,सुमन, उमा पान्डेय, अंजू उपाध्याय, रूचि उपाध्याय, किरनबाला दिनेश वर्मा, संतोष उपाध्याय, महेन्द्र पान्डेय,सतीश चौधरी,अखिलेश चतुर्वेदी,मदन कनौजिया, पुनीत, दिनेश कुमार पान्डेय, राज मंगल शुक्ल, भोला प्रसाद शुक्ल, आशुतोष मिश्र आदि तमाम अध्यापक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ