इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा :- कोरोना काल के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो चुके रोज़गार से व्यापारियों की बढ़ी समस्याओं के बीच स्कूल प्रबंधको द्वारा लगातार फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।
फीस जमा ना करने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित तक कर देने की धमकी दी जा रही है।जिससे अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है।अभिभावकों के साथ समाजसेवीयों व स्कूल प्रबंधको के बीच इसी विषय पर कई बार वार्ता की गयी मगर स्कूल प्रशासन के ज़िद के आगे वार्तालाप विफल रही। जिसके बाद मनकापुर व्यापार समिति खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को सौंप कर संबंधित स्कूल पर उचित कार्यवायी करने की गुहार लगायी है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की संचार बिहार आईटीआई मनकापुर में स्थित सेंट माइकल स्कूल व हम्टी डम्टी स्कूल के प्रबंधकों द्वारा कोरोना काल के दौरान की फीस माँग कर माननीय सुप्रीम कोर्ट व जिलाधिकारी महोदय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा है। फीस को लेकर अभिभावकों व छात्रों से लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।यहां तक की छात्रों को विद्यालय में अपमानित भी किया जा रहा है।फीस जमा ना करने पर छात्रों को टेस्ट,परीक्षा से वंचित करने की धमकी तक दी जा रही है।प्रबंधकों के इस तानाशाही रवैये के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय होता जा रहा है।उक्त स्कूल पर उचित कार्यवायी कर सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबने से बचाने की कृपा करें। इस मौके पर अध्यक्ष गिरजेश कसौधन,महामंत्री बबलू सोनी,उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता,अधिवक्ता कृष्ण कांत मिश्रा राजेश शर्मा,प्रिंस जैसवाल,राकेश सोनी,सहित दर्ज़नो अभिभावक उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ