इमरान अहमद
गोंडा :- शुक्रवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने कई गाँव में चल रहे अवैध शराब के काले कारोबार को नष्ट करते हुए अवैध शराब बनाने वाले उपकरण सहित कई कुंटल लहन बरामद करते हुए भट्ठियाँ तोड़ी है,
पुलिस ने अवैध मदिरा की निर्माण एवं बिक्री पर रोकथाम करते हुए विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्यवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक मनकापुर,तरबगंज व करनैलगंज की संयुक्त टीम के साथ मिलकर छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम पल्टीपुरवा,नयनजोतिया व भौरहा में दविश दी।
इस दौरान पलतीपुरवा में लगभग 200 किलो,नयनजोतिया गाँव के दक्षिण गन्ने के खेत में लगभग 100 कीलो लहन नष्ट करते हुए लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।साथ ही एक गन्ने के खेत में ही धधक रही भट्टी भी तोड़ी।
वहीं भौरहा गाँव के दक्षिण घूर में लगभग 300 किलोग्राम लहन नष्ट किया। इस मौके पर
इस दौरान पलतीपुरवा में लगभग 200 किलो,नयनजोतिया गाँव के दक्षिण गन्ने के खेत में लगभग 100 कीलो लहन नष्ट करते हुए लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।साथ ही एक गन्ने के खेत में ही धधक रही भट्टी भी तोड़ी।
वहीं भौरहा गाँव के दक्षिण घूर में लगभग 300 किलोग्राम लहन नष्ट किया। इस मौके पर
दविश टीम में सत्येन्द्र सिंह आबकारी निरीक्षक मनकापुर,अरुण कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक तरबगंज,नामवर सिंह आबकारी निरीक्षक करनैलगंज,प्रधान आबकारी सिपाही वंश राज़, अकलू प्रसाद सहित पुलिस के कई जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ