रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज के परिसर में सोमवार की शाम शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने किया। इस बैठक को शाम 4 बजे बुलाया गया था। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया।
मगर बैठक में सभी लोग खामोश बैठे रहे शाम 5 बजे एसडीएम के आने पर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में एसडीएम ने होली व शब्बे बारात त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। तथा सम्बोधन में कहा कि पंचायत चुनाव सहित तीन प्रमुख चुनाव आने वाले समय मे हैं। जिन्हें शांतिपूर्ण ढंग से निपटाना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि त्योहारों को उनके मकशद से मनाना चाहिए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जो पूर्व में हुआ है उससे सबक लेकर शांतिपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाएं। तथा प्रयास करें कि कहीं भी पुलिस की आवश्यकता न पड़े। जहां पुलिस की आवश्यकता होगी वहां पुलिस हमेशा ततपरता से मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग होली, सब्बेरात व पंचायत चुनाव को एक दूसरे का सहयोग व सम्मान करते हुए मनायें। किसी भी दशा में माहौल खराब नही होने दिया जाएगा। इस बैठक में इंस्पेक्टर अपराध विनय यादव, चौकी प्रभारी रणजीत यादव, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, राम जी लाल मोदनवाल, अशोक सिंघानिया, कृष्ण गोपाल वैश्य, नजीर इंडियन, महंत सुनील पूरी, उमेश कुमार मिश्रा, फहीम अहमद पप्पू, राहुल सिंह, अकबाल रजा कुरेशी, अवधेश सिंह, बब्बन सिंह, मुख्तार आजाद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ