साज़िद खान
गोंडा :- गुरुवार को युवक मंगल दल मंडल व डॉक्टर ए के सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी गोंडा द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी गोंडा व युवक मंगल दल मंडल अध्यक्ष ने दीप प्रवजलित कर किया। जिसमे ट्रेनिंग ले रहें सभी युवाओं को नशा मुक्ति के बारे में बताया गया। तथा नशा मुक्ति का वीडियो भी दिखाए गए। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने शपथ ली कि ना खुद नशा ना करेंगे और ना किसी को करने देंगे। कार्यक्रम में बताया गया की हमारे समाज में कई प्रकार के मादक द्रव्यों का प्रचलन है जैसे शराब,ह्वीस्की,रम,बीयर,महुआ,हंड़िया आदि सामाजिक मान्यता प्राप्त वैध पदार्थ हैं।वहीं अनेक अवैध पदार्थ भी काफी प्रचलित हैं,जैसे भाँग,गांजा,चरस,हेरोइन,ब्राउन सुगर तथा कोकिन आदि। इनको नियंत्रण करने की मांग की और नौजवानों को यह विनती कर उनको समझाने का
प्रयास किया गया।इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मनोज मिश्रा,फरीद अहमद,एलपी मिश्रा,बालक राम,लालता प्रसाद,ननके कनौजिया,ए के मिश्रा,पवन कुमार शुक्ला,वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ