रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज पुलिस द्वारा मिशन शक्ति एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक विशाल महिला जन जागृति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब एक दर्जन स्कूल व कॉलेजों की बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम गोंडा लखनऊ मार्ग पर स्थित सनराइज गार्डन में आयोजित किया गया।
जिस के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से याकूब सिद्दीकी अज्म गोंडवी एवं कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के शिक्षक अशोक कुमार पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं ने नाटक, नृत्य, देशभक्ति गीत के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही महिला सिपाहियों एवं मिशन शक्ति के पुलिस कर्मियों द्वारा बालिकाओं को उनके शिक्षा और सुरक्षा के प्रति सचेत किया। जागरूक बालिकाओं को कार्यक्रम के दौरान 60 बालिकाओं को प्रशस्ति व प्रसंसा पत्र एवं 30 बालिकाओं को मोमेंटो देकर मिशन शक्ति के तहत सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएस इंटर कॉलेज, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करनैलगंज, सरयू बालिका इंटर कॉलेज एवं मदरसा आईटी की छात्राएं शामिल रहीं। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। देर शाम कार्यक्रम का समापन होने के बाद बालिकाओं को वाहनों से उनके घरों तक पहुंचाया भी गया। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों व व्यापरियों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। मिशन शक्ति के टीम प्रभारी एसआई अजय कुमार सिंह, अशफाक आलम, संदीप कुमार, ज्योति राजभर एवं सुमन ने बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए जानकारी दी। तथा पूर्व चेयरमैन समीम अच्छन, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सिंघानिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रणजीत यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ