मनकापुर गोंडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति, मातृशक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मनकापुर कोतवाली प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री रहे। कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और लड़कियों को शोहदों से कैसे निपटना है, बारीकियां बताई गई। बाल सामाजिक कार्यकर्ता पूजा मन मोहिनी ने कहा कि महिलायें किसी से कमजोर नहीं हैं, उनमे आत्म विश्वास होना चाहिए। महिलाएं अगर चाह लें तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। वह चंडी हैं दुश्मनों से कैसे पार पाना है, ओ भली भांति जानती हैं। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख यूपी सिंह, सीओ मनकापुर ओम ओम पाल सिंह, के के पांडेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री माननीय रमापति शास्त्री ने सभा संबोधित करते हुए कहा महिलाओं के बगैर हमारा समाज अधूरा है, सरकार द्वारा हर कार्यक्रम महिलाओं के हित के लिए चलाया जा रहा है। महिला सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने आए हुए सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। एनसीसी एनएसएस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों। महिला पुलिस तथा क्षेत्र की तमाम समाजसेवी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर हरीश पांडे, बाबूलाल, शास्त्री मनकापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, एनसीसी के बीओ के के सिंह, कोतवाली इंचार्ज केके राणा, मनकापुर सीएसपी अधीक्षक एके राय, विद्यालयों के प्रधानाचार्य,,महिलाएं तथा हम लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वावलंबी महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित खाद्य पदार्थ उन स्थानों पर रखे गए थे। सीएससी के तरफ से भी स्टाल लगाया गया था। और ब्लॉक मनकापुर के कर्मचारियों द्वारा भी तमाम सेवाएं उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ