Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मतदाता भैय्या कृपा केहा हमहूं चुनाव मा खड़ा अही .....

 

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। सगरासुन्दरपुर के समीप हण्डौर में हुये कवि सम्मेलन व मुशायरें में देश की राजनीतिक विसंगतियों तथा सामाजिक कुप्रथा पर तीखे प्रहार हुये। सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में  पण्डित उदय नारायण ओझा की स्मृति मे 19वें  राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कवियों व शायरों ने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व निर्वतमान प्रधान मनोज सिंह तथा समाजसेवी वल्लभ पाण्डेय ने सरस्वती माॅ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। शुरुआत सानिया सिंह की वाणी वंदना के साथ हुई। वही सुनील प्रभाकर ने अपनी गजल हमारी तुम्हारी कहानी बनेगी ,ये सदियों चलेगी निशानी बनेगी  को सुना कर वाह वाही लूटी। वाराणसी से पधारी कवियत्री  रीना तिवारी ने जब युवाओं  को निशाना साधते हुए अपना गीत बेताब दिल है आज मुलाकात कीजिए ,मेरे करीब आके जरा  बात कीजिए पढ़ा तो तब पूरा पान्डाल झूम उठा । हास्य व्यंग के कवि निर्झर प्रतापगढी ने पंचायत चुनाव पर अपनी हास्य की कविता पढी  मतदाता भैय्या कृपा केहा हमहूं  चुनाव मां खड़ा अही,  छह दाईं लड़ीके हार चुके  ई सतवीं दाईं लड़ा  अही, से लोगो को खूब हसाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संजीव मिश्र  रहे। इसके अलावा डॉ श्याम शंकर शुक्ल श्याम ,प्रभाकर मिश्र,गोविंद गजब , सानिया सिंह , दीपेन्द्र तन्हा , गजेन्द्र सिंह विकट , ई चन्द्र कान्त त्रिपाठी,श्याम तिवारी   अंकित तिवारी, अनंत राम  तिवारी,गुलशन सिंह ,अखिलेश मिश्र ने काव्यपाठ  किया । समारोह में साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गयां । कार्यक्रम की  अध्यक्षता विदेहानंद जी महाराज व किया संचालन तार्केश्वर नाथ जिज्ञासु  ने किया। स्वागत रमेश पांडेय व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संजोयक अनूप त्रिपाठी ने किया ।इस मौके पर  वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल , शिक्षक राम मूर्ति शुक्ल ,  उदय प्रताप सिंह, राजेश पांडेय, सुदीप पांडेय, सन्जय शुक्ल , नितेश सिंह वीरू , अशोक त्रिपाठी , श्याम शंकर पांडेय विनोद पांडेय ,अंकुर तिवारीअविनाश पांडेय ,अविकल पांडेय ,  निक्की ,उदय राज तिवारी ,राजीव मिश्र ,साहब शुक्ल  ,चंचल शुक्ल , शिवम तिवारी  मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे