रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम मलौना निवासी एक पीड़िता महिला को ही पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस की धमकी से डरी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मामला करनैलगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलौना डीहा का है। पीड़िता सुमन देवी पत्नी स्व. सत्य नारायन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि 15 मार्च की रात उसके घर में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसके संबंध में कोतवाली करनैलगंज में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। उल्टे उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उधर कोतवाल संतोष कुमार सिंह बताते हैं कि चोरी के मामले की जांच की जा रही। महिला द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार व बेबुनियाद है। पुलिस किसी महिला को किसी मुकदमे में क्यों फँसायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ