रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सावधानी अपनाना है, डेंगू-मलेरिया भगाना है सहित तमाम रोगों की रोकथाम के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर से रैली को उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने हरी झंडी दिखाई। तथा अभियान कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं की रैली बीआरसी परिसर से लखनऊ रोड होते हुए सीएचसी तक गई। रैली की अगुवाई भी एसडीएम, बीईओ आरपी सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा कर रहे थे। रैली में बच्चे रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई, स्वच्छता एवं शुद्ध खानपान के लिए नारे लगा रहे थे जिसमें केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम अपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं एवं स्थापना मिला इसके अलावा कम अपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, वकील अहमद, सानिया सिद्दीकी सहित तमाम शिक्षक चल रहे थे। इसके अलावा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कालेज के छात्र छात्रओं को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नगर के कन्हैयालाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डीपी मौर्य की अगुवाई में कालेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रण से बचाव हेतु शपथ लिया। सोमवार को कालेज के परिसर में सुबह दस बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने उपस्थित शिक्षकों छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाया। इस मौके पर मेजर राजाराम, नरेंद्र बहादुर सिंह, रूप नारायण सिंह, राजधारी सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, अनुपम मिश्र, शतेन्द्र मिश्र, चक्रपाणि पाण्डेय, संतोष, अमरनाथ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ