रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को बैग उपलब्ध कराने के लिए बीआरसी से बैग की उठान शुरू कर दी गई है। करनैलगंज के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के सभी सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि बीते 30 सितम्बर की छात्र संख्या के आधार पर कक्षा एक से पांच व कक्षा 6 से 8 के छात्रों का बैग ब्लॉक संसाधन केंद्र से प्राप्त करके वितरण सुनिश्चित करें। बैग न उठाने वाले प्रधानाध्यापक इसके लिये स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिसका अनुपालन करते हुये केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज व स्वामी विवेकानन्द विद्यालय के शिक्षकों ने बैग प्राप्त करके वितरण भी कर दिया है। बैग पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ