एक अदद स्विफ्ट डिजायर व 4 अदद भिन्न भिन्न नम्बरों की नम्बर प्लेट बरामद
ए•आर•उस्मानी
गोण्डा। जिले में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को दिए थे, जिसके क्रम में बुधवार को थाना मनकापुर के उपनिरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय मय पुलिस टीम के क्षेत्र भ्रमण / वाहन चेकिंग में रवाना होकर सब्जी मण्डी मनकापुर गेट के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिस पर फर्जी नंबर बीआर का लगा है तथा गाड़ी के पीछे गैंगेस्टर नंद किशोर का बड़ा सा स्टीकर लगा है, उसमें बैठे लोग कहीं अपराध करने की फिराक में जा रहे हैं।
पीलखाना की तरफ से इधर ही आ रहे हैं। इस सूचना पर बैरियर लगाकर उक्त कार को रुकवाया गया तो कार में बैठे ललित सिंह पुत्र स्व. राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी चिरैया मौजा भिटौरा थाना मनकापुर, सूरज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी उपरोक्त उतरकर भागने लगे जिन्हें घेर घेरकर पकड़ लिया गया। कार को चेक करने पर लगी नंबर प्लेट फर्जी व कार के अंदर से चार भिन्न-भिन्न नंबरों की नंबर प्लेट पायी गयी। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ